Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -26-Feb-2022

वो झूठ जो हर कोई खुद से कहता हैं...

वो झूठ जो हर कोई खुद से कहता है,
की मोहब्बत नहीं कर सकता वो क्योंकि वो महोब्बत से डरता है,

जब देखता हैं वो किसी शख्स को, तो वो अपनी नजरें भी झुका लेता हैं,
कहीं उसे भी मोहब्बत ना हो जाए, ऐसा उसे डर लगा रहता हैं।

पर ये मोहब्बत हैं जनाब कहाँ ये किसीको बक्ष देती हैं,
जिसे हम सोचना भी नहीं चाहते, ये उन्हीं से मिलवा देती हैं।

हर जाली से बचना मुमकिन हैं, पर इस मोहब्बत की जाली से नहीं,
क्योंकि अगर नहीं चाहते हो तुम मोहब्बत करना, तो ये मुमकिन नहीं।

इसलिए वो झूठ जो हम खुद से कहते है, ये एक झूठ ही होता हैं,
क्योंकि मोहब्बत एक एहसास हैं, जो हर किसीके दिल में होता हैं।

करिश्मा

   12
6 Comments

Shrishti pandey

27-Feb-2022 05:41 PM

Very nice

Reply

Abhinav ji

27-Feb-2022 09:22 AM

Nice

Reply

Zakirhusain Abbas Chougule

27-Feb-2022 12:30 AM

Nice

Reply